राजपूत जाति एक महान समाज है, इसकी संस्कृति महान है| इसका त्याग अनुपम है, इसका शौर्य उदाहरणीय है, इसकी वीरता कल्पनातीत है, उसकी संस्कृति उच्च कोटि की है और उसकी परंपराएं अनुकरणीय है । राजपूत इस देश का इतिहास है ,राजपूत इस देश की जीवन रेखा है ,राजपूत इस देश की रक्तवाहिनियां है ।आप अपनी शक्ति को पहिचानो ,आप में चन्द्रगुप्त छिपे है ,उभर कर सामने आओ ।जिस क्षेत्र में उतर जाओ स्वयं को श्रेष्ठ सिद्ध करो ।यह संभव नहीं कि इस महान जाति के संस्कारों और इसके वीरों की वीरता ,त्याग और बलिदान को लिपिबद्ध किया जा सके । यदि इतिहास उठाकर देखें तो पाएँगे कि एक से एक परमवीर और शूरवीर योद्धा इस राजपूत समाज में हुए हैं जब हम इन्हें याद करते है तो हमारा सर गर्व से ऊँचा उठ जाता है|
Rajputindia.in के माध्यम से हमारा प्रयास भारत के किसी भी प्रदेश में रहने वाले राजपूत भाइयो और बहनों को जोड़ना है| जब कोई समाज एक होकर आगे बढ़ता है तो वह तीव्रता से प्रगति के पथ पर बढ़ता है| हमारी इस वेबसाइट का लक्ष्य भी ठीक यही है| यहाँ भारत के विभिन्न स्थानों पर रह रहे राजपूत एकजुट होंगे जिससे राजपूत समाज की कई छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान पलक झपकते ही मिल सके | इस वेबसाइट से जुड़कर आप विभिन्न क्षेत्रों में संलग्न अपने राजपूत भाइयों और बहनों के बारे में आसानी से जान पाएँगे और उन तक आपकी आसन पहुँच संभव हो सकेगी| जिससे आपको अपने राजपूत भाइयों बहनों से आसानी से मदद मिल जाएगी|
हमारा यह उद्देश्य है कि आपको किसी भी वस्तु, विषय, की जानकारी चाहिए तो आप अपनी वेबसाइट rajputindia.in पर आकर वह हांसिल कर सकें | इस वेबसाइट से आपको राजपूत समाज को ज्यादा नजदीक से जानने और समझने का मौका मिलेगा| वर्तमान में राजपूत समाज में क्या कमियां हैं और क्या अच्छाईयां हैं यह सब से अवगत होने का मौका मिलेगा| यदि कमियां हैं तो उन्हें दूर कैसे करना हैं और अच्छाईयां हैं तो उन्हें और कैसे बढ़ाना है इन सब विषयों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा |