ABOUT RAJPUT INDIA

RAJPUT PROFILE & HISTORY

ABOUT US

राजपूत जाति एक महान जाति है, इसकी संस्कृति महान है|इसका त्याग अनुपम है, इसका शौर्य उदाहरणीय है, इसकी वीरता कल्पनातीत है, उसकी संस्कृति उच्च कोटि की है और उसकी परंपराएं अनुकरणीय है।
null

OUR MISSION

हमारा केवल एक ही लक्ष्य होना चाहिए , क्षत्रिय राजपूत समाज को Financial मजबूत बनाना|

null
null

OUR VISION

www.rajputindia.in के माध्यम से हमारा प्रयास भारत के किसी भी प्रदेश में रहने वाले राजपूत भाइयो और बहनों को जोड़ना है| जब कोई समाज एक होकर आगे बढ़ता है तो वह तीव्रता से प्रगति के पथ पर बढ़ता है|विदेश में राजपूत समाज को मजबूत करना|
null

OUR AIM

  1. IT सेक्टर में छात्रों को प्रशिक्षण और नौकरी दिलाना
  2. प्राइवेट नौकरी , इंटरव्यू के लिए सहायता करना
  3. नौकरी के लिए विदेश भेजना
  4. विदेश में राजपूत समाज को मजबूत  करना
  5. हर परिवार से एक बच्चा विदेश में नौकरी करे  इसे प्रोत्सहित करना
  6. व्यापार में सहायता करना , समाज के भीतर व्यापार करना
  7. हर शहर में समाज का व्हाट्सएप बिजनेस ग्रुप
  8. महिला सशक्तिकरण , नारीशक्ति को भी समाज से जोड़े
  9. सामूहिक विवाह को प्रोत्साहन करना, विधवा पुनर्विवाह:
  10. सामाजिक काम के लिये समय दे और अपने बच्चों को भी समाज से जोड़े

HISTORY OF RAJPUT IN INDIA

राजपूत जाति एक महान समाज है, इसकी संस्कृति महान है| इसका त्याग अनुपम है, इसका शौर्य उदाहरणीय है, इसकी वीरता कल्पनातीत है, उसकी संस्कृति उच्च कोटि की है और उसकी परंपराएं अनुकरणीय है । राजपूत इस देश का इतिहास है ,राजपूत इस देश की जीवन रेखा है ,राजपूत इस देश की रक्तवाहिनियां है ।आप अपनी शक्ति को पहिचानो ,आप में चन्द्रगुप्त छिपे है ,उभर कर सामने आओ ।जिस क्षेत्र में उतर जाओ स्वयं को श्रेष्ठ सिद्ध करो ।यह संभव नहीं कि इस महान जाति के संस्कारों और इसके वीरों की वीरता ,त्याग और बलिदान को लिपिबद्ध किया जा सके । यदि इतिहास उठाकर देखें तो पाएँगे कि एक से एक परमवीर और शूरवीर योद्धा इस राजपूत समाज में हुए हैं जब हम इन्हें याद करते है तो हमारा सर गर्व से ऊँचा उठ जाता है|

Rajputindia.in के माध्यम से हमारा प्रयास भारत के किसी भी प्रदेश में रहने वाले राजपूत भाइयो और बहनों को जोड़ना है| जब कोई समाज एक होकर आगे बढ़ता है तो वह तीव्रता से प्रगति के पथ पर बढ़ता है| हमारी इस वेबसाइट का लक्ष्य भी ठीक यही है| यहाँ भारत के विभिन्न स्थानों पर रह रहे राजपूत एकजुट होंगे जिससे राजपूत समाज की कई छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान पलक झपकते ही मिल सके | इस वेबसाइट से जुड़कर आप विभिन्न क्षेत्रों में संलग्न अपने राजपूत भाइयों और बहनों के बारे में आसानी से जान पाएँगे और उन तक आपकी आसन पहुँच संभव हो सकेगी| जिससे आपको अपने राजपूत भाइयों बहनों से आसानी से मदद मिल जाएगी|

हमारा यह उद्देश्य है कि आपको किसी भी वस्तु, विषय, की जानकारी चाहिए तो आप अपनी वेबसाइट rajputindia.in पर आकर वह हांसिल कर सकें | इस वेबसाइट से आपको राजपूत समाज को ज्यादा नजदीक से जानने और समझने का मौका मिलेगा| वर्तमान में राजपूत समाज में क्या कमियां हैं और क्या अच्छाईयां हैं यह सब से अवगत होने का मौका मिलेगा| यदि कमियां हैं तो उन्हें दूर कैसे करना हैं और अच्छाईयां हैं तो उन्हें और कैसे बढ़ाना है इन सब विषयों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा |

हमारा उद्देश्य इस वेबसाइट के माध्यम से आपको निम्न लिखित विषयो पर सहायता पहुचाना है|

  • जब आप Rajputindia.in पर रजिस्टर करेंगे तब आप अपने गौरवशाली राजपूत समाज से जुड़ जाओगे| आप यहाँ अपने राजपूत भाइयो से सीधे संपर्क कर सकते हैं | फिर चाहे अपने राजपूत भाई बहन किसी भी पद पर हों आप उनसे जुड़कर अपनी किसी भी समस्या का हल पा सकते हैं| यह वेबसाइट आपको अपने राजपूत भाईओं बहनों से जुड़ने का एक बेहतर मंच प्रदान करती है| जिसपर आप लॉग इन करके विभिन्न क्षेत्रों में सहायता प्राप्त कर सकते हैं| जैसे की आपको मेडिकल, पुलिस, क़ानूनी, नगर निगम, बिजली विभाग में सहायता की जरुरत है और आप चाहते है कि आप किसी राजपूत भाई को संपर्क करें तो यह वेबसाइट आपकी सहायता करेगी| आपको सर्च में जाकर में प्रदेश और जिला चुनना होगा और जिस भी क्षेत्र में आपको सहायता चाहिए उसे चुनने पर आपको उस क्षेत्र और उस विषय से जुड़े हुए राजपूत भाइयो या बहनों का संपर्क जैसे की मोबाइल नंबर या ईमेल-आईडी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी| उदहारण के तौर पर यदि आपको देश के किसी भी शहर में जैसे की अहमदाबाद, मुम्बई, नासिक, पुणे, इंदौर, बंगलोर इत्यादि में कितने राजपूत डॉक्टर हे, कितने राजपूत भाई पुलिस में हैं, कितने राजपूत भाई न्यायालय में कार्यरत हैं या कितने व्यवसाय में संलग्न हैं यह सब जानकारी आपको इस वेबसाइट के माध्यम से आसानी से उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य है| जिससे आप जिस भी क्षेत्र चाहें मदद ले सकें चाहे फिर वह क्षेत्र सरकारी हो या गैर सरकारी|
  • जरुरतमंद व्यक्ति को यदि समय पर रक्त ना मिले तो उसकी जान तक खतरे में पड़ जाती है| इस वेबसाइट के माध्यम से हमारा प्रयास है की यदि किसी राजपूत भाईयों को या किसी को भी रक्त की आवश्यकता है तो वह इस वेबसाइट पर संपर्क कर सकता है| चूँकि इस वेबसाइट पर हम जो भी रक्त दान करना चाहते है उनकी पहले से ही सूची तथा संपर्क का विवरण रखते हैं जिससे आप इस वेबसाइट के माध्यम से उनसे सीधा संपर्क साध सकते हैं और बिना विलंब के रक्त प्राप्त कर सकते हैं|
  • Rajputindia.in के माध्यम से आप जॉब सर्च सकते हैं और किसी जरुरत मंद राजपूत भाई या बहन को जॉब दे भी सकते हैं| हमारा उद्देश्य एक राजपूत को दूसरे राजपूत से जोड़ना है| एक दूसरे की सहायता से समाज का विकास होगा| किसी को जॉब देना या उसकी जॉब दिलाने में मदद करना बहुत पुण्य का काम है| जिससे हमारा समाज साथ मिलकर आगे बढेगा|
  • Rajputindia.in के द्वारा आप वर और वधु की खोज कर सकते हैं| आप रजिस्टर करके इस सुविधा को मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं| आपको शिक्षित और मांगलिक वर वधू मिलने में यह वेबसाइट सहायता करेगी|
Menu
WeCreativez WhatsApp Support
Our community support team is here to answer your questions. please ask us anything!
👋 Hi, how can I help?